शिक्षा। केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, सीएसबीसी द्वारा 8415 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई बिहार पुलिस परीक्षा 2021 का परिणाम जल्द ही घोषित होने की संभावना है। हालांकि बोर्ड ने अभी तक परिणाम जारी करने की किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। इस लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी, सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख पाएंगे। बता दें कि अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी/पीएसटी और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2021 सितंबर में घोषित होने की उम्मीद थी; हालांकि कुछ अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।