ऊना के बौल में 24 कनाल भूमि पर बनेगा बैंबू विलेज
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते बौल में 24 कनाल भूमि पर बैंबू विलेज स्थापित किया जाएगा। जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बैंबू विलेज में बांस से बनने वाले टुथ ब्रश का लघु प्लांट, बैंबू नर्सरी व बैंबू पार्क का निर्माण किया जाना है। बैंबू विलेज बनने से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। बैंबू इंडिया मिशन के तहत महाराष्ट्र पुणे स्थित निजी कंपनी बैंबू इंडिया की मदद ली जाएगी। प्रथम चरण में बांस से बनने वाले टुथ ब्रश की स्टिक का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न प्रजातियों के बांस की पौध को तैयार किया जाएगा। बैंबू पार्क के लिए वन विभाग व कृषि विभाग की मदद ली जाएगी। बौल में बांस से बनने वाले उत्पादों को तैयार करने के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैंबू विलेज के लिए अभी 70 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इस बजट को भविष्य में बढ़ा दिया जाएगा। एडीसी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि जिला के बौल में बैंबू विलेज के लिए करीब 24 कनाल भूमि को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।