सभी स्टेशनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का कर सकेंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तीनों कॉरिडोर पर यात्रियों को क्रेडिट, डेबिट, रुपे कार्ड सहित तमाम कांटेक्टलेस विकल्पों से सफर का मौका मिल सकेगा। फेज-4 के सभी 44 मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सहूलियत के लिहाज से ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी)गेट लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों के अकाउंट से किराये की राशि एएफसी गेट पर ही काट ली जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने फेज-4 के सभी स्टेशनों पर एएफसी गेट लगाने के लिए टेंडर किया है। इससे फेज-4 स्टेशनों पर यात्रियों को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) कार्ड का इस्तेमाल आसान हो जाएगा। इससे सफर में सहूलियतें बढ़ने के साथ ही गंतव्य तक पहुंचने में वक्त की बचत भी होगी। सभी स्टेशनों पर एएफसी गेट पहले से ही एनसीएमसी के इस्तेमाल के लिए तैयार होंगे ताकि तीनों कॉरिडोर पर सेवाओं की शुरुआती दिन से ही यात्रियों को सफर में अधिक सहूलियतें मिल सकें। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर फिलहाल क्यूआर कोड और रुपे कार्ड से यात्रियों को सफर का मौका मिल रहा है। प्रस्तावित स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड से सफर का मौका देने के लिए ऑटोमेटिक फ्लैप टाइप गेट, टिकट इश्यूइंग मशीन और सेंट्रल सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस पहल से मेट्रो के खर्च में कमी के साथ टोकन के लिए न तो कतार लगेगी और न ही मेट्रो स्मार्ट कार्ड को बार बार रिचार्ज करने की जरूरत होगी। मेट्रो की ओर से जारी टेंडर में स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहित किया गया है, ताकि इस प्रणाली के उपयोग या मरम्मत में किसी तरह की परेशानी न आए। नई टिकटिंग प्रणाली से यात्रियों को स्मार्ट कार्ड से मेट्रो में सफर का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें कार्ड को रिचार्ज नहीं करवाना होगा। बल्कि सफर के लिए एएफसी गेट से यात्रियों के अकाउंट से सीधे राशि काट ली जाएगी। इससे यात्रियों को मेट्रो स्मार्ट कार्ड खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *