केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने नौ करोड़ की पेयजल योजना का किया शिलान्यास
उत्तराखंड। जल जीवन मिशन की श्यामपुर पेयजल योजना का केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल और पेयजल मंत्री बिशन सिंह ने भल्ला फार्म में शिलान्यास किया। इस योजना पर 9.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजन का निर्माण जल निगम देहरादून करेगा। श्यामपुर के भल्ला फार्म पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में जलशक्ति केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि इस पेयजल योजना से ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की किल्लत दूर होगी। 2022 तक प्रत्येक घर को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस योजना से भल्ला फार्म, भट्टा फार्म, बैटरी फार्म, नंबरदार फार्म के निवासियों को लाभ मिलेगा। इस योजना में दो ट्यूबेल, दो ओवरहेड टैंक, राइजिंग मेन लाइन सहित 44 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा की प्रदेश में पेयजल योजनाओं को लेकर सरकार द्वारा विशेष कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पेयजल निगम के मुख्य अभियंता केके रस्तोगी, मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र पंत, ईई मिशा सिन्हा, गणेश रावत, विजयपाल जेठूड़ी, नरेंद्र सिंह रावत, प्रभाकर पैन्यूली,प्रदीप धस्माना आदि उपस्थित थे।