भारत में किफायती कीमतों पर लांच होगी टेस्ला
नई दिल्ली। टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन जल्द ही भारत में शुरू होने की उम्मीद है। संभव है कि आने वाले कुछ महीनों में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में इलेक्ट्रॉनिक कार भी लांच कर दे। इसके संकेत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए टेस्ला और सरकार के बीच लगातार बातचीत चल रही है। टेस्ला को भारत में उत्पादन शुरू करने और यहां से कारें अन्य देशों में निर्यात करने के लिए जो मदद चाहिए होगी, उसके लिए सरकार तैयार है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अमेरिका से बाहर सबसे पहला प्लांट चीन में लगाया था। यहीं से वह यूरोप व अन्य देशों में इलेक्ट्रॉनिक कारों का निर्यात करती है। टेस्ला चाहती है कि वह चीन में बनाई गई कारों को भारतीय बाजार में बेचे, लेकिन इसके लिए भारत सरकार तैयार नहीं है। नितिन गडकरी ने कहा कि टेस्ला से कहा गया है कि वह भारत में अपना प्लांट लगाए और यहीं से कारें अन्य देशों को निर्यात करे। टेस्ला की कीमत को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं। लोगों को शंका है कि इलेक्ट्रॉनिक कार की घरेलू भारतीय बाजार में कीमत काफी ज्यादा होगी। इसको लेकर गडकरी का कहना है कि टेस्ला की कारों की कीमत किफायती होगी। वह भारत में ही कारें बनाकर बेचेंगे। यहां के वेंडर्स तैयार हैं। उन्होंने बताया कि कारों की कीमत 35 लाख के आसपास होगी। नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में पेट्रोल-डीजल का आयात बंद करके इसकी निर्भरता खत्म कर दी जाए। उन्होंने कहा कि अब पेट्रोल-डीजल पर कुछ देशों की दादागिरी नहीं चलेगी। हम ऊर्जा के वैकल्पिक श्रोतों पर निर्भरता बढ़ा रहे हैं। ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूचर फ्यूल है, आने वाले सालों में हम ग्रीन हाइड्रोजन निर्यात करने की स्थिति में होंगे। गडकरी ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय कंपनियां भी टेस्ला के बराबर आकर खड़ी हो जाएंगी। वे भी रिसर्च कर रही हैं। सुरक्षा व एनर्जी की दृष्टि से कंपनियां बहुत से बदलाव कर रही हैं। भारतीय युवा भी इस बारे में सोच रहे हैं।