नई दिल्ली। न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो इस साल इंडो-जापानी ब्रांड की सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक है। हाल ही में नई सेलेरियो के प्रॉडक्शन-स्पेक मॉडल को एक आधिकारिक टीवीसी शूट के दौरान देखा गया था। इस दौरान सामने आई तस्वीरों से कार के एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में कई जानकारी सामने आई। नई मारुति सेलेरियो की लॉन्चिंग अगले महीने किसी भी समय हो सकती है। मीडिया ड्राइव के लिए आमंत्रण भेजे जा चुके हैं। डीलर ट्रेनिंग नवंबर 2021 के पहले हफ्ते से शुरू होने वाली है। कार की आधिकारिक लॉन्चिंग से काफी पहले नए मॉडल की प्री-बुकिंग जून के महीने से जारी है। चुनिंदा मारुति सुजुकी डीलरशिप ने पहले से ही न्यू-जेनरेशन सेलेरियो के लिए 5 हजार रुपये से 11 हजार रुपये तक की टोकन राशि पर बुकिंग करना शुरू कर दिया है। बुकिंग की राशि रिफंडेबल है। यानी बुकिंग रद्द करने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे। एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि न्यू जेनरेशन मारुति सेलेरियो टॉल-बॉय हैचबैक को भारतीय बाजार में 10 नवंबर 2021 को लॉन्च किया जाएगा। मारुति की इस छोटी हैचबैक को साल 2021 के मध्य में लॉन्च करने की योजना थी। लेकिन कोरोना महामारी और सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण इसकी लॉन्च में देरी हुई।