नई दिल्ली। सेना की 39 महिला सैन्य अधिकारियों ने बड़ी जीत हासिल की है। इन महिलाओं को एक सप्ताह के अंदर ही सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि केंद्र सरकार 71 में से योग्य 39 महिला सैन्य अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर स्थायी कमीशन दे। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र को यह बताने का भी आदेश दिया है कि किन वजहों से बाकी अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने से इनकार कर दिया गया था।