बुजुर्गों को दिल्ली सरकार कराएगी मुफ्त अयोध्या यात्रा, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने हुई विशेष केबिनेट बैठक में तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल करने का निर्णय ले लिया। अब प्रदेश सरकार बुजुर्गों को यूपी के अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए नि:शुल्क ले जाएगी। बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में अब अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है। अब दिल्ली के बुजुर्ग फ्री में रामलला के दर्शन कर पाएंगे। साथ ही वे अपने साथ परिवार के एक सदस्य को भी ले जा सकेंगे। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्थगित की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना बहाल की जाएगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन अगले एक महीने में फिर से चलने लगें और आप सब फिर से पंजीकरण कर सकें।