हरियाणा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सुशासन सहयोगी हैपीनेस इंडेक्स का पैमाना बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य करें। इससे हर नागरिक का जीवन खुशहाल और सुखमय बनेगा और आर्थिक समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में सुशासन सहयोगियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूटान में इज आफ लिविंग इंडेक्स चलता है। इसके आधार पर वहां की जनता में खुशी है। प्रदेश में अच्छे पैरामीटर बनाएं, जिससे सभी लोगों में प्रसन्नता आए। रोजगार एवं विकास की योजनाएं व्यक्ति के घर द्वार तक पहुंचें और उन्हें योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी हो। अंतिम का उदय कर नीचे वाले व्यक्ति को ऊपर उठाना है। अगला वर्ष सुशासन परिणाम वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए व्यक्ति को अच्छा देने की मानसिकता के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री ने ई-ऑफिस यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समस्या निवारण प्रणाली का उद्घाटन व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं परियोजना निदेशक सीएमजीजीए डॉ. अमित अग्रवाल ने सुशासन सहयोगियों से विचार विमर्श कर अनुभव साझा किए। सुशासन सहयोगियों ने योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने बारे प्रस्तुति दी।