जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में जिला सांबा, कठुआ और शोपियां कोविड मुक्त चल रहे हैं। इन जिलों में कुछ समय से कोई नया मामला नहीं मिला है। जम्मू कश्मीर में शनिवार को नए 101 संक्रमित मामले मिले, जिसमें कश्मीर संभाग से 90 मामले हैं। नए मामलों में श्रीनगर से सर्वाधिक 42 मामले हैं। बारामुला में भी 25 मामले मिले हैं। कोविड विशेषज्ञों के अनुसार त्योहारी सीजन में कोविड एसओपी का पालन न करने से नवंबर में इसके परिणाम मिल सकते हैं। सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी को न अपनाने से कुछ हफ्तों बाद संक्रमण के प्रसार का खतरा रहता है। फिलहाल प्रदेश के अधिकांश जिलों में स्थिति नियंत्रण में हैं। श्रीनगर में लगातार सर्वाधिक मामले मिलते रहे हैं।