जम्मू-कश्मीर। एलओसी के करीब कुपवाड़ा जिले के माछल गांव में कश्मीर घाटी का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 140 फीट ऊंचे पोल में तिरंगे की साइज 56 फीट गुणे 37 फीट है। इसे साढ़े सात किलोमीटर दूर से देखा जा सकेगा। जिले का माछल गांव सुदूर इलाके में है। यह गांव वर्षभर अमूमन बर्फ से ढंका रहता है। यहां के लोग संकट के समय में देश के साथ हर वक्त खड़े रहते हैं। इस वजह से यहां के लोगों को आजीविका के साधन मुहैया कराना तथा इलाके को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाना समय की मांग है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कश्मीर के लोगों को शेष भारत के करीब लाना और उनमें अपनेपन की भावना का विकास करना है। माछल के लोग निडर देशभक्त और सेना समर्थन हैं। इसी प्रयास के तहत आजादी के बाद पहली बार इस घाटी में एनसीसी का परिचय हुआ। माछल में घाटी के सबसे बड़े और सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना न केवल इस दूरदराज के क्षेत्रों में राष्ट्रीय उत्साह लाएगा बल्कि स्थानीय लोगों में आत्मीयता की भावना भी लाएगा।