नई दिल्ली। दिल्ली में आज से 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुल रहे हैं। इस दौरान सिनेमा हॉल मालिकों को सुनिश्चत करना होगा कि कैंपस में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। वह कोविड की मानक संचालन प्रोटोकॉल (एसओपी) और आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन कराएंगे। सिनेमा हॉल परिसर में सभी लोगों को कोविड के उपयुक्त व्यवहार अनिवार्य रूप से करना होगा। पचास फीसदी क्षमता के साथ जब सिनेमा हॉल खुले थे, तब भी सिनेमा प्रेमी बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के लिए जा रहे थे। लेकिन 100 फीसदी छमता से खोलने की अनुमति मिलने के बाद उम्मीद है बड़े पर्दे की तरफ सिनेमा प्रेमियों का का रुझान बढ़ेगा। फिलहाल फिल्में देखने के लिए उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन पर अभी शहर में कहां कौन सी फिल्म लगी है, इसका अपडेट नहीं मिल पा रहा है। यदि दिल्ली में सिनेमा हॉल में मूवी देखने के लिए ऑनलाइन टीकट लेने के लिए बुक माई शो पर जाकर देखें, तो यहां पर केवल पीतमपुरा के मूवीटाइम सिनेमा हॉल की अपडेट है। यहां पर सोमवार को तीन फिल्में दिखाई जाएंगी। फिलहाल जल्द ही सिनेमा प्रेमियों से जुड़ी सेवाएं सामान्य हो जाने की उम्मीद है।