क्लस्टर विवि के विद्यार्थी एनआईटी के अनुसंधान से हो सकेंगे रूबरू

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश की सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के विद्यार्थी अब एनआईटी हमीरपुर में भी नवीनतम अनुसंधान और प्रयोगशाला सुविधाओं से परिचित हो सकेंगे। एनआईटी से छात्र ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का विकल्प चुन सकेंगे और एनआईटी के छात्र सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय और एनआईटी हमीरपुर ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति प्रो. सीएल चंदन और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने एक नवंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में ही एक कार्यक्रम के दौरान यह समझौता किया है। इस मौके पर प्रो. चंदन ने एनआईटी हमीरपुर के साथ आपसी सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के छात्र एनआईटी का दौरा करेंगे और वहां नवीनतम अनुसंधान और प्रयोगशाला सुविधाओं से परिचित हो सकेंगे। एनआईटी से छात्र ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का विकल्प चुन सकेंगे। इस मौके पर सरदार पटेल विश्वविद्यालय के डीन प्रो. दीपक पठानिया, डीन छात्र कल्याण डॉ. संजय नारंग और विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमर नेगी उपस्थित रहे। एनआईटी की टीम में डॉ. योगेश गुप्ता, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एसोसिएट डीन अकादमिक डॉ. राजेश शर्मा और रसायन विभाग की प्रमुख डॉ. पमिता अवस्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *