कोविड वैक्सीन के दोनों डोज का लक्ष्य पाने पर पंचायत को मिलेंगे 10 लाख रुपये

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य समय से पूर्व हासिल करने वाली प्रथम पंचायत को दस लाख रुपये अतिरिक्त विकासात्मक ग्रांट दी जाएगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली पंचायतों को पांच लाख और ढाई लाख की ग्रांट दी जाएगी। कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए एसडीएम और खंड स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उपायुक्त डीसी राणा ने इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जिला में प्रतिदिन 6800 लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत प्रतिदिन 500, चूड़ी के तहत 1200, किहार के तहत 1300, पांगी में 100, पुखरी के तहत 900, समोट के तहत 1530 जबकि स्वास्थ्य खंड तीसा के तहत 1270 लोगों को प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की दूसरी डोज की समय अवधि पूरी होते ही उन्हें फोन के माध्यम से संदेश पहुंचाना भी सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिला अधिकारी 3 नवंबर को टीकाकरण स्थलों का दौरा कर आवश्यक सुझावों से अवगत करवाएं। मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। उपायुक्त ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा एवं एलीमेंट्री शिक्षा से सभी स्कूलों में निर्धारित कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित बनाने के लिए तत्काल प्रभाव से नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *