स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की राह को आसान करने में जुटा रेलवे

नई दिल्ली। आगामी त्योहारों को ध्यान में रख रेलवे ने कमर कस ली है। स्टेशन पर पहुंचने वाली भीड़ प्रबंधन के साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रेनों को चला कर यात्रियों की राह आसान की जा रही है। दीपावली व छठ के मौके को ध्यान में रख ज्यादातर ट्रेन पूर्वांचल दिशा के लिए चल रही हैं। वहीं स्टेशन पर अलग से पूछताछ केंद्र, खाने-पीने की व्यवस्था की गई है ताकि प्लेटफार्म पर अचानक से भीड़ नहीं बढ़े और उन्हें ही प्रवेश दिया जाए जिनकी ट्रेन प्लेटफार्म से छूटने वाली हो। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने नई दिल्ली-जोगबनी-नई दिल्ली (02500/02499) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जोगबनी के लिए यह ट्रेन पांच नवंबर को चलेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन पूर्वाह्न 11 बजे चलेगी व अगले दिन शाम छह बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02499 जोगबनी से नई दिल्ली के लिए छह नवंबर को यह ट्रेन चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रूदौली, फैजाबाद, शाहगंज, आजमगढ, मऊ जंक्शन, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, नौगछिया, कटिहार और पुर्णिया जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह एक अन्य स्पेशल ट्रेन (04598/04597) सरहिंद-सहरसा आरक्षित स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 04598 सरहिंद-सहरसा त्योहार स्पेशल पांच, छह और सात नवंबर को चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामगढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया व एस बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन 08612 लखनऊ से रांची के लिए चार नवंबर को सुबह नौ बजे चलेगी। दिल्ली जंक्शन-सहरसा-दिल्ली जंक्शन (04986/04985) आरक्षित त्योहार स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 04986 दिल्ली जंक्शन से सहरसा के लिए पांच नवंबर को दोपहर बाद 3:30 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया व एस बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहरेगी। दरभंगा के लिए ट्रेन संख्या 06996 दिल्ली जंक्शन से पांच नवंबर को चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल व सीतामढ़ी स्टेशनों पर ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04548 आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए तीन नवंबर को दोपहर बाद तीन बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7:35 बजे पटना पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन व दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *