गृह मंत्री अमित शाह ने स्वास्थ्य देखभाल योजना की शुरूआत
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘आयुष्मान भारत सीएपीएफ’ स्वास्थ्य देखभाल योजना की शुरुआत की। यह योजना सभी राज्यों में सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के अधिकारियों के लिए है। यह योजना चरणबद्ध तरीके से दिसंबर 2021 के अंत तक 35 लाख सीएपीएफ अधिकारियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ एनएसजी सैनिकों को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान कर चरणबद्ध तरीके से इस योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सीएपीएफ के अधिकारियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वह अपनी ड्यूटी को पूरे ध्यान के साथ अंजाम दे सकें।