टोयोटा ने पेश की नई सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार

नई दिल्ली। टोयोटा ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई कार Aygo X को पेश किया है। टोयोटा की नई कार एसयूवी स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ एक सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार है जो हाल ही में लॉन्च की गई टाटा मोटर्स की Tata Punch की याद दिलाएगी। Toyota Aygo X जीए-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो TNGA (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म से हासिल किया गया आर्किटेक्चर है। इसका इस्तेमाल टोयोटा यारिस और टोयोटा यारिस क्रॉस जैसी कारों में भी किया गया है। साइज:- Toyota Aygo X की लंबाई 3,700 mm, चौड़ाई 1,740 mm और ऊंचाई 1,510 mm है। Aygo X की तुलना में Tata Punch की लंबाई 3,827 mm, चौड़ाई 1,742 mm और ऊंचाई 1,615 mm है। इंजन और पावर:- Toyota Aygo X में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 72 hp का पावर और 205 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स दिया गया है। स्पोर्टी लुक:- Toyota Aygo X में बड़ा फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप, हेडलाइट्स के साथ LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलते हैं। इसमें खास तरह के इंडिकेटर्स देखने को मिलते हैं। यह लाइट की दो पट्टियां हैं जो चारों तरफ हल्की रोशनी से घिरी हुई हैं। Aygo X को एक प्रोफाइल भी मिलती है जिसमें छत को वेज आकार का बनाया गया है, जिससे कार की लुक ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है। कार में 18-इंच के व्हील्स मिलते हैं जो Aygo X के स्पोर्टी लुक में इजाफा करते हैं। डिजाइन और कलर:- Toyota Aygo X टू-टोन एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ आती है जो इसके रफ लुक को काफी आकर्षक बनाती है। इस कार में ड्यूल-टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल आम तौर पर अन्य कारों की तुलना में अलग तरीके से किया गया है। Aygo X के सी-पिलर को ब्लैक टोन दिया गया है। जबकि कार की बाकी बॉडी को चार कलर दी गई है। जिनमें लाल, नीला, इलायची हरा और बेज रंग शामिल हैं। फीचर्स:- Aygo X का इंटीरियर एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ आता है। इसके ठीक पीछे 9-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। Toyota Aygo X में एक इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसे एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस भी है और MyT एप्लिकेशन को शामिल करने का ऑप्शन भी मलिता है। जो ड्राइवर को कार से संबंधित जानकारियां जैसे ड्राइविंग एनालिसिस, फ्यूल लेवल, वार्निंग मुहैया कराता है। Aygo X में 231 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *