पीएलआई योजना से प्रतिस्पर्धी बन सकेगा घरेलू एसी उद्योग
नई दिल्ली। इस सप्ताह के शुरू में इलेक्ट्रिकल वस्तुओं के लिए मंजूर प्रोत्साहन आधारित उत्पादन (पीएलआई) योजना से घरेलू कंपनियों को समान अवसर मिलेंगे। उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेगा।केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिकल वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी पीएलआई योजना के तहत 42 कंपनियों का लाभार्थी के रूप में चयन किया था। दायकिन इंडिया के चेयरमैन केजे जावा ने कहा कि योजना के तहत कंपनी का लक्ष्य भारत को अफ्रीका व पश्चिम एशिया के बाजार के लिए उत्पादन का केंद्र बनाना है। घरेलू एसी कंपनी वोल्टास के एमडी-सीईओ प्रदीप बक्शी ने कहा कि इससे न सिर्फ भारत का घरेलू विनिर्माण कौशल मजबूत होगा बल्कि प्रतिस्पर्धा करना भी आसान होगा।