चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सोनी ने भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की सबसे लंबी टनल का किया उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की सबसे लंबी 750 मीटर टनल का उद्घाटन चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर रेलवे विकास निगम राजीव सोनी ने किया। इस परियोजना में अब तक सात सुरंगों का कार्य चल रहा था, जिसमें से छह बनकर तैयार हो चुकी हैं। चार नंबर सुरंग को बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। सुरंग में आ रहा पानी मुख्य चुनौती थी जबकि पहाड़ भी काफी कमजोर है। लेकिन मैक्स इन्फ्रा कंपनी ने इन महत्वपूर्ण सुरंगों के निर्माण में पूरी सुरक्षा के साथ काम किया है। इस चार नंबर सुरंग के निर्माण में लगभग 24 महीने का समय लगा। राजीव सोनी ने बताया कि इस सुरंग का निर्माण करना काफी चुनौतीपूर्ण था। लेकिन उनके इंजीनियरों और वर्करों ने यह चुनौतीपूर्ण कार्य करके दिखाया है। प्रोजेक्ट सेफ्टी मैनेजर आलोक रोशन ने बताया कि डिजाइनर और कंसंट्रेटर को जो सावधानियां बरतने के लिए कहा था, उन्हें बराबर फॉलो करते हुए 15-15 मीटर के पैकेज में पाइप रोपिंग करते हुए उसका कार्य पूरा किया गया है। अब सिर्फ एक ही टनल का कार्य बचा है जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *