फिजिकल मोड का चयन करने वाले छात्र घर से दे सकेंगे परीक्षा, निर्देश जारी

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में 30 नवंबर से शुरू होने जा रहे ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) में फिजिकल परीक्षा का विकल्प चुनने वाले छात्र अपने घर से भी परीक्षा दे सकेंगे, जबकि जिन छात्रों ने ऑनलाइन मोड का विकल्प चुना होगा वे छात्र फिजिकल परीक्षा का चयन नहीं कर सकते हैं। डीयू ने ओबीई को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बीते सभी ओबीई के दिशा निर्देशों के समान ही ये निर्देश हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। छात्रों को परीक्षा के दौरान दिक्कत न हो इसके लिए कॉलेजो को नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कॉलेज वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। फिजिकल मोड (कॉलेज), रिमोट मोड (घर से)। परीक्षा के लिए छात्रों को आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों को ए 4 साइज शीट पर परीक्षा देनी होगी। परीक्षा की अवधि चार घंटे की होगी। इसमें तीन घंटे की परीक्षा होगी और पीडीएफ/जेपीईजी प्रारूप में उत्तर पुस्तिका को स्कैन करने और पोर्टल पर अपलोड करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। दिव्यांग छात्रों को छह घंटे का समय दिया जाएगा। यदि छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करते समय तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो वे दस्तावेजी साक्ष्य के साथ निर्धारित समय सीमा से परे अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कर सकते हैं। इसके लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जो छात्र उत्तर पुस्तिका देरी से जमा कराएंगे, उनके परिणाम घोषित करने में देरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *