सड़क निर्माण में गुणवत्ता से किसी भी तरह का नहीं होगा समझौता: सीएम
हिमाचल प्रदेश। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सड़क निर्माण में गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। बजट सत्र से पहले एक बार फिर सड़कों की समीक्षा होगी। मुख्यमंत्री ने वीरवार को सड़कों की स्थिति पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जयराम ठाकुर ने इस समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग ने अच्छा काम किया है।
जो लक्ष्य दिए थे, सब उसके काफी करीब पहुंचे हैं। बरसात लंबी होने और कोविड का असर होने के बावजूद हर क्षेत्र में काम हुए हैं। मंडी जिला तो पूरे देश भर में पहला जिला है, जो इस मामले में पहले नंबर पर आया है। बजट सत्र से पहले एक बार फिर से सड़कों की समीक्षा होगी, जिससे प्रदेश में अच्छी कनेक्टिविटी की जा सके। उन्होंने कहा कि भवन बन रहे हैं। ये अलग-अलग विभागों के बनाए जा रहे हैं। कई जगहों पर कॉलेज के भवन बन रहे हैं। काम सत्तर फीसदी से ज्यादा हो गया है। कुछ प्राथमिकताओं की जगहें तय की गई हैं। आधारभूत ढांचे के नजरिये से भी काम हो रहा है। कई जगहों पर मिनी सचिवालय भी बन रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो टूक कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। इस बात को वह सुनिश्चित करेंगे।