सभी घरों को जून तक सीवर कनेक्शन नेटवर्क से जोड़ेगी दिल्ली सरकार: सत्येंद्र जैन
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अगले साल की पहली छमाही के अंत तक राजधानी के सभी घरों को सीवरलाइन से जोड़ने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में सीवरलाइन के आसपास के सभी घरों को इस योजना से जोड़ते हुए दिल्ली को ओपन डेफिकेशन फ्री बनाने की योजना है। दूसरे चरण में अन्य कॉलोनियों को भी सीवरलाइन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक के बाद दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब दिल्ली में पानी का कनेक्शन दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा ही किया जाएगा। इससे बिचौलियों से लोगों को निजात मिलेगी। दिल्ली के सभी घरों में सीवर लाइन से डायरेक्ट कनेक्शन दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने तीन साल के अंदर सभी कॉलोनियों को सीवर लाइन से जोड़ने का फैसला लिया है। निर्णय लिया गया कि जहां-जहां सीवर लाइन उपलब्ध है, उस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी घरों को सीवर कनेक्शन नेटवर्क से जून 2022 तक जोड़ दिया जाएगा। बारिश के पानी को भी इस सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा, ताकि बारिश का पानी भी साफ कर प्रयोग में लाया जा सके। डीजेबी अपने खर्च पर मुख्यमंत्री सीवर कनेक्शन योजना से जोड़कर इस परियोजना को पूर्ण करने का फैसला लिया है।