14 दिसंबर को पीएम मोदी जाएंगे उमरहां…
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्वेद महामंदिर के वार्षिकोत्सव में 14 दिसंबर को उमरहां जाएंगे। इस दौरान विहंगम योग में शामिल श्रद्धालुओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित भी करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद वे दोपहर में स्वर्वेद महामंदिर पहुंचेंगे। विहंगम योग के कार्यक्रम के बाद पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए 13 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को स्वर्वेद महामंदिर के विहंगम योग में जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से सहमति के बाद जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। स्वर्वेद महामंदिर में पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे तक रुकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में मौजूद रहेंगे। काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अनुष्ठान के बाद मंदिर चौक पर संतों से संवाद करेंगे। 13 दिसंबर की शाम को पीएम बनारस रेल कारखाना में काशी के प्रबुद्धजनों से संवाद भी कर सकते हैं। पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भी भाग लेंगे। बीएलडब्ल्यू में रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन पीएम मोदी सुबह काशी विश्वनाथ धाम में दोबारा काशीपुराधिपति का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद मंदिर चौक पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे।