बर्फबारी का लुत्फ उठाने अब अटल टनल जा सकेंगे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश। दो दिनों तक सैलानियों के लिए अवरूद्ध रही अटल टनल को प्रशासन ने खोल दिया है। पर्यटक सुबह दस बजे सोलंगनाला से भेजे गए हैं। शाम चार बजे तक उन्हें मनाली या सोलंगनाला वापस आना होगा। वहीं रोहतांग दर्रा की तरफ पर्यटक कोठी तक जा सकेंगे। सुबह 10 बजे के बाद सोलंगनाला से टनल की ओर पर्यटकों को भेजा गया है। लेकिन पर्यटकों की भारी संख्या होने से टनल के नॉर्थ पोर्टल पर जाम लग गया है। सड़क के दोनों ओर बर्फ होने से वाहनों को पार्क करना परेशानी बन गया है। बताया जा रहा है कि दो दिनों के लिए टनल बंद रहने से शनिवार को मौसम खुलने के बाद पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है। बर्फबारी होने से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। शनिवार को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। रविवार को भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सात दिसंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 1.7, कल्पा 2.2, शिमला 5.2, चंबा 6.6, मनाली 6.8 और ऊना में 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 24.3, कांगड़ा 22.2, चंबा 21.3, बिलासपुर 21.0, नाहन 19.1, हमीरपुर 19.0, धर्मशाला 18.6, मंडी 18.0, सोलन 15.0, शिमला 10.9, मनाली 10.0, डलहौजी 9.9, कल्पा 5.0 और केलांग में 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।