भारत में सैमसंग ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 Core को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A03 Core एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। Galaxy A03 Core में 6.5 इंच की इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। Galaxy A03 Core की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। Galaxy A03 Core को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है जो कि 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। Galaxy A03 Core की बिक्री सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है। सैमसंग Galaxy A03 Core में 6.5 इंच की इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन HD+ है। फोन में Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। Galaxy A03 Core में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy A03 Core में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। फोन के साथ कोई फास्ट चार्जिंग नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *