आईपीओ में निवेशकों की है खासी रुचि: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। संसद के चालू शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो कुछ ही देर बार आईपीओ में निवेश को लेकर भी सवाल उठाए गए। इस दौरान आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में संभावित नुकसान और निवेशकों की सुरक्षा के उपाय के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आईपीओ में निवेशकों की खासी रुचि है और इसके संभावित नुकसानों पर भी हमारी नजर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूंजी बाजार नियामक (सेबी) इस तरह से सभी मामलों की गहनता से निगरानी कर रहा है। लोकसभा में सोमवार को सरकार की ओर से बताया गया कि इस वित्त वर्ष में अक्टूबर तक 61 कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेशकश के जरिये कुल 52,759 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह रकम पिछले वित्त वर्ष में आईपीओ से जुटाए गए धन से अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में 56 कंपनियों ने आईपीओ से 31,060 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *