पोस्ट ऑफिस में नाबालिग का भी खोला जा सकता है खाता…

नई दिल्ली। भविष्य के खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने और मैनेज करने के लिए बचत करना काफी आवश्यक होता है। बचत करने से भविष्य में अपनी जरूरतों को पूरी करने में काफी सहूलियत मिलती है। अपने बचत के पैसों को सही जगह पर निवेश करके आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। बचत के पैसों को निवेश करने के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) हमेशा से एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में जाना जाता है।

आप आरडी योजना में अगर निवेश करना चाहते हैं तो डाकघर की आरडी योजना आपको केवल 100 रुपये प्रति महीने के हिसाब से निवेश शुरू करने की सुविधा देती है। डाकघर की वेबसाइट के अनुसार, मौजूदा वक्त में पोस्ट ऑफिस आरडी पर 5.8 फीसद सालाना ब्याज दर का फायदा मिलता है। आरडी से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स भी चुकाना पड़ता है लेकिन इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस आरडी में ब्याज दर तीन महीने की चक्रवृद्धि के हिसाब से होती है। डाकघर की आरडी योजना में कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, वह अपना अकाउंट खुलवा सकता है। इस योजना में संयुक्त खाता भी खुलवाया जा सकता है।

एक अभिभावक की तरफ से नाबालिग का खाता भी खोला जा सकता है और इस योजना में आप जितने चाहे उतने खाते खुलवा सकते हैं। डाकघर की आरडी योजना में निवेश करने के लिए मासिक तौर पर आपको अपने अकाउंट में 100 रुपये जमा कराना होगा। यदि आपका खाता महीने के शुरुआती 15 दिनों के अंदर खुला है तो आपको हर महीने की 15 तारीख तक उसमें रकम जमा करानी पड़ेगी। अगर आपने अपना खाता महीने के आखिरी के 15 दिनों में खुलवाया है तो आपको उसमें महीने की आखिरी तारीख से पहले रकम जमा करानी होगी।

डाकघर की इस आरडी स्कीम में आपको लोन लेने की सुविधा का फायदा भी मिलता है। आपने इस स्कीम में अपनी 12 किस्तें जमा कर दी हैं तो आप लोन भी ले सकते हैं। डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अपने खाते में जमा रकम के 50 फीसद हिस्से तक की रकम का लोन लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *