नई दिल्ली। 26 दिसंबर रविवार से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत और इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका फतेज अभियान की शुरूआत करेगी। अफ्रीकी जमीन पर टीम इंडिया अब तक एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। वही विराट कोहली की सेना उस सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड कोहली की टीम को परेशान करने वाला है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं में पहली बार भारत यहां खेला था। दक्षिण अफ्रीका पारी और 25 रन से जीता था। इसके बाद 2018 में अफ्रीकी टीम 135 रन से जीतने में सफल रही थी। सेंचुरियन में 26 दिसंबर को बारिश की संभावना 80 प्रतिशत है। इसके बाद मैच के दूसरे दिन 27 दिसंबर को यह बढ़कर 85 प्रतिशत है।
वहीं 28 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। बारिश होने के आसार नहीं हैं, लेकिन अगले दिन 29 दिसंबर को 55 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी। मैच के पांचवें दिन 30 तारीख को मौसम करीब-करीब साफ रहेगा। सेंचुरियन के रिकॉर्ड को देखें तो अब तक हुए 26 टेस्ट में 11 बार टॉस जीतने वाली टीम मैच जीतने में सफल रही है।
वहीं 11 बार मैच हारी भी है। इस मैदान पर चार मैच ड्रॉ हुए हैं। मैच पर बारिश का साया है, ऐसे में जो टीम पहले बल्लेबाजी करके उसके लिए परिस्थितियां मुश्किल होंगी। इस दौरान तेज और उछाल वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को फायदा होगा। विराट मैच शुरू होने से पहले ही एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं।