आगरा। सर्दी के मौसम में भी पर्यटकों की दीवानगी ताजमहल के लिए कम नहीं है। क्रिसमस की छुट्टियों के पहले दिन ताजमहल पर सैलानियों का रिकॉर्ड टूट गया। 33791 सैलानियों ने टिकट खरीदकर प्रवेश किया। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ताज पर पर्यटकों की भारी भीड़ बनी रही। ताज के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर प्रवेश के लिए लंबी कतारें लगी रहीं और पर्यटक दो से ढाई घंटे में प्रवेश कर सके।
हांलाकि यमुना एक्सप्रेस-वे से आए कई सैलानी ताज देखे बिना अन्य स्मारकों पर चले गए। ताज नहीं बल्कि आगरा किला पर भी सैलानियों की भीड़ रही। रविवार को भी ताज के दीदार के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी है जिससे प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की कतारें लगी हैं। आगरा किले पर दो से तीन हजार सैलानियों की संख्या रहती है लेकिन क्रिसमस पर 8 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे। ताज के अंदर प्रवेश न कर पाए सैलानियों ने महताब बाग जाकर ताज को निहारा। महता बाग पर 689 सैलानी पहुंचे जबकि अन्य वीक एंड पर इनकी संख्या 300 तक ही रह पाती है।
नए साल से पहले ताजमहल पर पर्यटकों की आमद बढ़ी है लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने ताजनगरी की चिंता को फिर से बढ़ा दी हैं क्योंकि इस साल होटलों में नए साल पर जश्न नहीं होंगे और भव्य समारोह को भी स्थगित किया गया हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर और रात्रि कर्फ्यू के कारण होटलों में 70 प्रतिशत बुकिंग निरस्त हो गई है।