बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पहुंचेंगे उत्तराखंड, तैयारियों का लेंगे जायजा

देहरादून। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देहरादून आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से जेपी नड्डा का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। जेपी नड्डा गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभा सीटों पर भाजपा का दमखम परखेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की तैयारी पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक होटल में बैठकें शुरू करेंगे। प्राप्‍त सूत्रों के मुताबिक, नड्डा एक-एक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की चुनावी तैयारी और विधायक की स्थिति की जानकारी लेंगे और बैठकों का यह दौर करीब पांच से छह घंटे तक चलेगा।

पार्टी ने गढ़वाल मंडल की 41 सीटों पर तैनात सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों और विस्तारकों के अलावा प्रवासी कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है। जनपद के सभी जिलाध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है और साथ ही हर विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक और जिलाध्यक्ष की टीम के साथ जमीनी रिपोर्ट लेंगे। विधानसभा में सांगठनिक नेटवर्क, टिकट के दावेदार, विधायकों के खिलाफ सत्ता रोधी रुझान, विपक्षी दलों का मजबूती, पार्टी की कमजोरियां आदि इन सभी कसौटियों पर नड्डा पार्टी का दमखम को भी तोलेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गढ़वाल मंडल की सभी 41 सीटों की समीक्षा करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से भी फीड बैक लेंगे। बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन और पार्टी के सभी प्रदेश महामंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विधानसभा वार प्राप्त हुए फीडबैक के आधार पर ही पार्टी के प्रांतीय शीर्ष नेतृत्व को दिशा-निर्देश देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *