सर्विस सेक्टर की रिकवरी हो सकती है प्रभावित…

नई दिल्ली। ओमिक्रोन के कारण आइटी को छोड़ अन्य सभी प्रकार के सर्विस सेक्टर की रिकवरी प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है। ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते मामले से देश के कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू और कई अन्य प्रकार के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं जिसका असर रिटेल, होटल, रेस्तरां के कारोबार पर पड़ने जा रहा है और साथ ही पब, स्पा, सिनेमा हाल के कारोबार पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। वैश्विक स्तर पर निर्यातक भी चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में निर्यात की बढ़ोतरी दर प्रभावित होने की संभावना जाहिर कर रहे हैं।

ओमिक्रोन के कारण दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात जैसे राज्यों में रात्रि कर्फ्यू के साथ कई प्रकार के प्रतिबंध की घोषणा कर दी गई है। रिटेलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के सीईओ ने बताया कि विभिन्न राज्यों में रात्रि कर्फ्यू से सिर्फ कारोबार ही प्रभावित नहीं होगा, बल्कि इससे ग्राहकों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि इस साल अक्टूबर और नवंबर में रिटेल बिक्री कोरोना पूर्व के अक्टूबर व नवंबर के मुकाबले क्रमश: 14 फीसदी और नौ फीसदी अधिक थी, जो प्रभावित हो सकती है।

नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन आफ इंडिया के अनुसार, सामान्य तौर पर दिसंबर कारोबार के लिहाज से सबसे अच्‍छा महीना होता है लेकिन राज्यों की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से कारोबार कम रह जाएगा। महाराष्ट्र में रात्रि नौ बजे से ही कर्फ्यू की घोषणा की गई है, जिस वजह से इस साल नए साल की पार्टी पर होने वाला कारोबार भी नाममात्र का रह जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *