नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर ब्रेक लग गया है। वहीं बुजुर्गों को शुक्रवार को तमिलनाडु के वेलंकन्नी चर्च के लिए रवाना किया जाना था, लेकिन संक्रमण के बढ़ते हालात को देखते हुए ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के अनुसार योजना के तहत 11 ट्रेनों की रवानगी होनी थी, जिन्हें निरस्त कर दिया गया है। तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने कहा कि 7 जनवरी को वेलंकन्नी जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हालांकि यह योजना फिलहाल के लिए स्थगित की गई है और स्थिति उपयुक्त होने पर फिर से शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार 15 मार्गों पर 60 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजती है। सरकार प्रत्येक तीर्थयात्री की यात्राएं, आवास और अन्य खर्चों का भुगतान करती है, जो अपने साथ एक परिचारक भी ले जा सकते हैं। योजना पर सरकार ने 81.45 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। सरकार ने दिल्ली विधानसभा सत्र को बताया कि अब तक लगभग 38 हजार वरिष्ठ नागरिक इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।