पुष्कर/राजस्थान। पुष्कर/राजस्
तीर्थयात्रा करें, तीर्थ में स्नान करें, दान करें और सत्संग करें। सत्संग करने से भगवान् तुम्हारे हृदय को शुद्ध कर देते हैं। अंदर की गंदगी साफ कर देते हैं। जलो मगर दीपक की तरह। जैसे दीपक स्वयं जलता है, और औरों को प्रकाश देता है। भक्ति में बालक बनो, ज्ञान में वृद्धि बनो, कर्म में युवा बनो। कभी चिंता न करें, चिंतन करें। जीवन का लक्ष्य क्या है? उसे पहचाने। हरिदर्शन,भजन,सत्संग करें। इससे अपना जीवन सुधारें, वही हमारा कर्तव्य है। हम धन के लिये रोते हैं, परिवार के लिये रोते हैं, कुर्सी के लिये रोते हैं,लेकिन क्या कभी भगवान् के लिए रोये? भगवान् के लिये रोओ। बालक बन कर रोओ। कबिरा हंसना दूर कर,कर रोने से प्रीति। बिन रोये कित पाइया प्रेम पिआरा मीत। सभी हरि भक्तों के लिए पुष्कर आश्रम एवं गोवर्धन आश्रम से साधू संतों की शुभ मंगल कामना। श्री दिव्य घनश्याम धाम, श्री गोवर्धन धाम काॅलोनी, दानघाटी, बड़ी परिक्रमा मार्ग, गोवर्धन, जिला-मथुरा (उत्तर-प्रदेश) श्री दिव्य मोरारी बापू धाम सेवाट्रस्ट गनाहेड़ा पुष्कर जिला-अजमेर (राजस्थान)।