नई दिल्ली। भारत और संयुक्त अरब अमीरात शुक्रवार यानि कल सीईपीए पर हस्ताक्षर करेंगे। बता दें कि यह शिखर सम्मेलन शुक्रवार यानी 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल के बीच वर्चुअली होगा।
विदेश मंत्रालय ने इस समिट के बारे में कहा है कि जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष और संयुक्त अरब अमीरात अपनी स्थापना के 50 वर्ष मना रहा है, ऐसे में दोनों नेताओं के बीच ये समझौता ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा।