जम्मू-कश्मीर। यूक्रेन में फंसे जम्मू-कश्मीर के नागरिकों और छात्रों की सकुशल व सुरक्षित वापसी के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक जल्द से जल्द सभी को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
दिल्ली में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है, ताकि सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराई जा सके। हेल्पलाइन नंबर 011- 24611210 011-2461108 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं पीएमओ मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि देश भर के छात्रों को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय लगातार व्यवस्था कर रहा है।
अन्य राज्यों सहित जम्मू कश्मीर के छात्रों के परिजनों को मंत्रालय लगातार संपर्क में है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। छात्र दूतावास के संपर्क में रहें और सलाह का पालन करें। प्रदेश के 200 से ज्यादा छात्र और अन्य लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं। परिवार वाले फोन और व्हाट्सएप कॉल कर अपने बच्चों और परिवार वालों का हालचाल पूछ रहे हैं।