चंडीगढ़। ओपन लूप ई-टिकटिंग प्रणाली से हरियाणा रोडवेज का राजस्व तीन वर्ष में 20 फीसदी बढ़ेगा। साथ ही 50 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी भी रूकेगी। मार्च में 6 रोडवेज डिपो और मई से पूरे प्रदेश में मशीनों से टिकट कटना शुरू हो जाएंगे।
रोडवेज को घाटे से बाहर लाने के लिए परिवहन विभाग अपने भूमि बैंक का इस्तेमाल भी करेगा। बसों पर विज्ञापन के लिए नई नीति लाई जाएगी। परिवहन विभाग की ओर से भूमि को जनसुविधाओं के लिए लीज पर देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
नए प्रधान सचिव आईपीएस नवदीप सिंह विर्क रोडवेज को पूरी तरह पेशेवर बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं। विर्क का दावा है कि योजना के लागू होने के 6 माह बाद रोडवेज की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड कई तरह की लीकेज को रोकेगा।