सरकार ने एलआईसी आईपीओ के लिए 20 फीसदी एफडीआई को दी मंजूरी

नई दिल्‍ली। कैबिनेट की बैठक में एलआईसी आईपीओ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया। दरअसल आईपीओ-बाउंड एलआईसी में एफडीआई की अनुमति दे दी गई है। रिपेार्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में एलआईसी में ऑटोमेटिक रूट से 20 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी पर मुहर लगाई गई है।

गौरतलब है कि पहले से उम्मीद जताई जा रही थी कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार एफडीआई नियमों में बदलाव कर सकती है। अभी एफडीआई की जो पॉलिसी है, उसके मुताबिक बीमा क्षेत्र में ऑटोमैटिक रूट से 74 फीसदी विदेशी निवेश की इजाजत है। लेकिन, यह नियम एलआईसी पर लागू नहीं होता है।

कैबिनेट ने पिछले साल जुलाई 2021 में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंजूरी दी थी। इसके लिए मसौदा दस्तावेज बीती 13 फरवरी को बाजार निमायक सेबी के पास जमा कराया गया था और उम्मीद है कि मार्च में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *