Royal Enfield का ये ऐलान…

ऑटो। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने वाले हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। रॉयल एनफील्ड ने देश में बिक रही अपनी सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

 

बढ़ोत्‍तरी के बाद की किमतें-

  • Royal Enfield Bullet 350 की कीमत अब 1.56
  • Bullet 350 X के किक-स्टार्ट मॉडल- 1.48
  • इलेक्ट्रिक-स्टार्ट मॉडल के लिए- 1.63 लाख
  • क्लासिक 350 की Redditch सीरीज- 1.90 लाख
  • Halcyon सीरीज सिंगल-चैनल ABS वर्जन- 1.92 लाख
  • Halcyon सीरीज डुअल-चैनल ABS वर्जन- 1.98 लाख रुपये पहुंच गई है।
  • Signals series- 2.10 लाख
  • Royal Enfield Classic 350 की डार्क रेंज (अलॉय व्हील्स के साथ)- 2.17 लाख
  • क्रोम सीरीज- 2.21 लाख
  • फायरबॉल वैरिएंट- 2.5 लाख
  • स्टेलर वैरिएंट- 2.11 लाख
  • टॉप-स्पेक सुपरनोवा वेरिएंट- 2.22 लाख रुपये हो गई है।

 

इसी के साथ पिछले महीने लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की शुरुआती कीमतें अब बदल गई हैं। ग्रेफाइट कलर ऑप्शन के साथ स्क्रैम्बलर की कीमत इस समय 2.05 लाख रुपये है, जबकि ब्लेज़िंग ब्लैक और स्काईलाइन ब्लू कलर के साथ आने वाली स्क्रैम 411 को अब 2.07 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिट कलर के साथ आने वाली स्कैम की कीमत 2.11 लाख रुपये हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *