लखनऊ। अपनी योजनाओं में आवास विकास परिषद ने जमीनों के रेट 5 से 15 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी गोंडा, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और बाराबंकी की योजनाओं में हुई है।
हालांकि कई शहरों में जमीन की कम मांग को देखते हुए दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। जमीनों के जो नए रेट जारी किए गए हैं, उसमें ज्यादातर योजनाओं में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की गई है, लेकिन कई शहरों में यह बढ़ोत्तरी 15 फीसदी तक हुई है।
इन शहरों में 10 फीसदी तक बढ़ी जमीन की कीमत- गाजीपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बलिया, आजमगढ़, फतेहपुर, बस्ती, सुलतानपुर, गोंडा, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, बांदा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, बुलंदशहर, हाथरस, कासगंज, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव व लखीमपुर।
यहां नहीं बढे़ जमीन के दाम:- फर्रूखाबाद, बहराइच, इटावा, कानपुर, औरैया, बरेली, कन्नौज, पीलीभीत, अमरोहा, संभल, बिजनौर, शाहजहांपुर, बागपत व हापुड़।