Summer Travelling Tips: बैग में जरूर होनी चाहिए ये चीजें…

यात्रा। गर्मी के मौसम में हमारे लिए ट्रेवल करना बेहद मुश्किल हो जाता है। गर्मी के सीजन में आप भी अगर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं और यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो बैग पैक करते समय इन चीजों को जरूर रखे…

सनस्क्रीन-स्कार्फ, टोपी- ट्रेवल के दौरान आप अपने बैग में टोपी या स्कार्फ रखना न भूलें। यह न केवल आपके चेहरे को प्रोटेक्ट करता है, बल्कि आपके सिर को ठंडा रखने में भी मदद करता है।

स्कार्फ, टोपी- ट्रेवल के दौरान आप अपने बैग में टोपी या स्कार्फ रखना न भूलें। यह न केवल आपके चेहरे को प्रोटेक्ट करता है, बल्कि आपके सिर को ठंडा रखने में भी मदद करता है।

रूमाल और गीले वाइप्स- गर्मी के मौसम में ट्रेवल के दौरान आप अपने साथ तौलिया और वेट वाइप्स जरूर रखें। समय-समय पर इनकी मदद से स्किन को साफ करते रहें। ऐसा करने से इंफेक्शन होने का खतरा कम होगा।

बॉडी परफ्यूम- गर्मी के मौसम हमें ज्यादा पसीना आता है, ऐसे में आपको अपने बैग में बॉडी परफ्यूम को जरूर शामिल करना चाहिए। पसीने से बदबू आते ही तुरंत इसे शरीर पर स्प्रे कर लें।

सनग्लासेस- गर्मी के मौसम में ट्रैवल करते समय आप अपने बैग में धूप के चश्मे जरूर रख लें। आप न सिर्फ इसमें स्टाइलिश दिखेंगे, बल्कि धूप से भी बचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *