क्‍या आपने खाई है केले की कचौड़ी…

रेसिपी। घरों में रखे केले कई बार कुछ ज्यादा ही पक जाते हैं। ऐसे में इन्हें फेंकने के सिवाय कुछ और उपाय नहीं समझ आता, लेकिन अगर घर में ज्यादा केले आ गए हैं और इन्हें फेंकने की नौबत आने वाली है। तो इससे पहले ही पके केले की मदद से कचौड़ियां तैयार कर लें। शाम के नाश्ते के लिए ये कचौड़ी परफेक्ट स्नैक्स का काम करेंगी। वहीं पौष्टिक और केले के गुणों से भरपूर इस कचौड़ी को आप बच्चों के लिए भी तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते है पके केले से कचौड़ी बनाने की विधि…

केले की कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री- दो कप आटा, दो पके हुए केले, आटा की मात्रा के हिसाब से पिसी हुई चीनी, दूध आधा कप, आधा चम्मच इलायची पाउडर, तलने के लिए देसी घी या फिर तेल।

बनाने की विधि- पके हुए केले को लेकर छिलका उतारें और फिर इसे मैश कर लें। किसी बाउल में गेंहू का आटा लें। इसमे पिसी चीनी मिलाएं। पिसी चीनी की मात्रा पके हुए केले की मिठास के हिसाब से रखें या फिर बच्चों को इसे खिलाना है, चीनी को स्वाद के हिसाब से बढ़ा सकती हैं। चीनी के साथ ही गेंहू के आटे में इलायची का पाउडर मिक्स कर लें। इस आटे में मैश किया हुआ केला मिक्स करें। पके केले की मदद से अगर आटा गूंथ जाता है, तो पानी ना मिलाएं। अगर आटे को बांधने में दिक्कत हो रही है या फिर आटा नर्म नहीं हुआ है, तो थोड़ा सा दूध मिला लें।

अब आटे को अच्छी तरह से मसलकर गूंथ लें। अब इन आटों की लोई बना लें। सारे आटे की लोई बनाकर कचौडियां तल लें। फिर गैस पर कड़ाही रखें और तेल या देसी घी डालकर गर्म करें। जब ये गर्म हो जाए तो बेली हुई कचौड़ियों को इसमे डालकर तलें। इन कचौड़ियों को आप अगर बच्चों को खिलाना चाहती हैं, तो साथ में मिठास ऐड करें। जैसे कि चॉकलेट सीरप डालकर दें। इन केले से बनी कचौड़ियों को दो दिन तक रखा जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *