जम्मू–कश्मीर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के करीब 4.15 बजे जम्मू संभाग के अरनिया सेक्टर में ड्रोन की गतिविधि देखी गई। यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया था।
बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की रोशनी देखते ही मोर्चा संभाला। कई राउंड की गई फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। ड्रोन के जरिए सीमा पार से आईईडी इस पार भेजी जा रही है। जिसे अधिकांशत: हाईवे के नजदीक गिरया जा रहा है।
इसका मकसद है कि आईईडी आसानी से आतंकियों के लिए काम करने वाले मददगारों तक पहुंच जाए। सीमा पार से बीते कुछ दिनों से ड्रोन के जरिए विध्वंसक सामान गिराने के कई मामले सामने आए हैं।