फैशन। गर्मियों में चिलचिलाती धूप और अधिक तापमान के कारण लोगों को पसीना, थकान और असहजता महसूस होती है। गर्मियों में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हों तो अक्सर कपड़ों को लेकर असमंजस में रहते हैं। आप कुछ हल्का या ऐसे कपड़े पहनना चाहते हैं, जिसमें आपको गर्मी न लगे लेकिन घर से बाहर किसी सोशल गैदरिंग, दफ्तर, कॉलेज या दोस्तों के साथ किसी पार्टी में आप कुछ भी पहन कर शामिल भी नहीं हो सकते। आपको लुक और स्टाइल पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है। गर्मियों को खुद को कूल रखने के साथ ही स्टाइलिश लुक के लिए आपके वॉर्डरोब में कुछ ऐसी चीजें होनी चाहिए, जो चिलचिलाती धूप और गर्मी में कंफर्टेबल हो। जानिए अपने समर वार्डरोब के लिए जरूरी चीजें।
ओवरसाइज शर्ट:-
गर्मियों में कंफर्टेबल और कूल लुक के लिए अपने वार्डरोब में ओवरसाइज्ड शर्ट को जरुर शामिल करें। शर्ट फॉर्मल और कैजुअल दोनों लुक के लिए बेहतरीन विकल्प है। शर्ट को लड़कियां जींस, स्कर्ट, डंगरी, पैंट किसी भी बॉटम वियर आउटफिट के साथ टीमअप कर सकती हैं। आप सफेद रंग की या हल्के रंगों जैसे लाइम ग्रीन, बेबी पिंक, येलो रंग की शर्ट से स्टाइलिश और कुल लुक पा सकते हैं।
हैट:-
गर्मियों में बाहर निकलते समय सबसे ज्यादा दिक्कत धूप की होती है। धूप सीधे आपके चेहरे और सिर पर पड़ती है, जिसके कारण गर्मी और पसीना तो होता ही है, साथ ही सिर दर्द, थकान भी हो सकती है। ऐसे में आपके वार्डरोब धूप से बचाने के लिए टोपियां जरूर हों। टोपियां खरीदते समय ध्यान रखें कि किस तरह की ड्रेस पर कैसी हैट या कैप सूट करेगी। ये आपको धूप से भी बचाएंगी और ट्रेंडी लुक भी देंगी।
टी शर्ट ड्रेस:-
टी शर्ट ड्रेस गर्मी में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देता है। लेकर फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट करना हो या किसी पार्टी में जाना हो इस तरह की क्यूट टी शर्ट ड्रेस बहुत कूल लुक देगी। आपक व्हाइट शूज के साथ टी शर्ट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।
धूप का चश्मा:-
अपने वार्डरोब में धूप का चश्मा शामिल करें। गॉगल्स आपको स्टाइलिश लुक देते हैं, साथ ही गर्मी में बाहर निकलने पर आपकी आंखों को धूप से बचाते हैं। ऐसे में स्टाइलिश गॉगल्स को अपने वार्डरोब में शामिल करें।