बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। सोमवार को वह बेंगलुरु पहुंचे थे। इस दौरान समर्थकों की भीड़ देख पीएम मोदी अपनी कार रोकने पर मजबूर हो गए। पीएम मोदी एयरफोर्स स्टेशन से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की ओर सड़क मार्ग से जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में उनका स्वागत करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। यह देखते ही पीएम मोदी ने अपनी कार रोक दी और बाहर निकल लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। । पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर कृतज्ञता प्रकट करते हुए नमस्ते का इशारा किया।
इस मौके पर भाजपा समर्थकों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। जैसे ही पीएम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करने लिए कार रोकी, समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। पीएम मोदी ने हवा में हाथ लहराकर लोगों का अभिवादन स्वीकर किया। इसके बाद पीएम अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
27,000 करोड़ रूपए की रेल परियोजनाओं की दी सौगात:-
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज 27,000 करोड़ रूपए से ज़्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। ये प्रोजेक्ट ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों को लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेल अब तेज भी हो रही है, स्वच्छ भी हो रही है, आधुनिक भी हो रही है। साथ ही सुरक्षित भी हो रही है और सिटीजन फ्रेंडली भी बन रही है। हमने देश के उन हिस्सों में भी रेल को पहुंचाया है, जहां इसके बारे में कभी सोचना भी मुश्किल था।