iTel ने बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च की ये स्मार्टवॉच…

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन कंपनी आईटेल ने itel 1ES स्मार्टवॉच लॉन्‍च करके स्मार्टवॉच मार्केट में एंट्री कर ली है। itel 1ES के साथ 15 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा इसमें सभी हेल्थ फीचर्स मिलेंगे। इस वॉच को IP68 की रेटिंग वाटर रेसिस्टेंट के लिए मिली है। itel 1ES की कीमत 1,999 रुपये है।

itel 1ES स्मार्टवॉच के फीचर्स:-
itel 1ES के साथ एक डिजिटल क्राउन है जिसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए होगा। हेल्थ फीचर्स के तौर पर itel 1ES के साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर के साथ 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग मिलती है। यह वॉच स्ट्रेस को भी मॉनिटर करती है। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग भी है। आईटेल की पहली स्मार्टवॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें वॉकिंग, साइकलिंग, रनिंग, फुटबॉल आदि शामिल हैं।

itel 1ES वॉच से फोन में प्ले हो रहे म्यूजिक को भी कंट्रोल किया जा सकता हैं। इसके अलावा कैमरा को भी कंट्रोल कर सकते हैं। अगर गेमिंग के शौकीन हैं तो आप itel 1ES पर गेम भी खेल सकते हैं। इसमें Thunder Battleship, Young Bird और 2048 जैसे गेम दिए गए हैं। इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है।

ट्रांसियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के लिए अपनी पहली स्मार्टवॉच लाने के लिए उत्साहित हैं। हमने हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि तकनीक के लाभ भारत में किफायती मूल्य पर उपलब्ध हों और यह स्मार्टवॉच इसके प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। हम हमेशा उपभोक्ता की जरूरतों के आधार पर सही उत्पादों को भारतीय बाजार में लाने की कोशिश करते हैं। नई पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमने वियरेबल सेगमेंट में कदम रखा है। इस लॉन्च के साथ हम भारत में अर्ध-शहरी और ग्रामीण ग्राहकों के लिए अपनी स्मार्ट पहनने योग्य पेशकशों को लेकर जाएंगे जो हर खरीदारी में मूल्य की तलाश करते हैं। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *