इज ऑफ डूइंग बिजनेस की टॉप रैंकिंग पर आंध्र प्रदेश

नई दिल्‍ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने ईज ऑफ डूइंग में राज्यों की रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें एक बार फिर आंध्र प्रदेश राज्य को पहला स्थान मिला है। पिछली बार यह रैंकिंग साल 2018 में जारी किया गया था। इसमें कारोबार करने में आसानी के मामले में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की रैंकिंग तय की गई है।

इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सात राज्यों में अगले चार नाम हैं- हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश। वहीं, एसपायर कैटेगेरी में शामिल सात राज्यों में असम, केरल और गोवा को शामिल किया गया है।

इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में आंध्र प्रदेश, गुजरात और तेलंगाना टॉप पर बने रहने में कामयाब हुए हैं। यह रैकिंग बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2020 के कार्यान्वयन के तहत की गई है। गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही है।

मंत्रालय द्वारा जारी इस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान मिला है। यूपी ने तेलंगाना को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया है। जारी रैंकिंग में तेलंगाना तीसरे और मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश ने 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है।

इस रैंकिंग का उद्देश्य घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कारोबारी माहौल में सुधार लाने के लिए राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू करना है। राज्यों की रैंकिंग को कंस्ट्रक्शन परमिट, श्रम कानून, पर्यावरण पंजीकरण, इन्फॉर्मेशन तक पहुंच, जमीन की उपलब्धता और सिंगल विंडो सिस्टम के आधार पर मापते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *