कई राज्‍यों में बारिश और बाढ़ से तबाही

नई दिल्‍ली। देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, असम समेत कई राज्यों में तबाही का मंजर है। असम में बाढ़ ने तो सैकड़ों जिंदगी तबाह कर दी है। गुजरात में भारी बारिश की धार में कई सड़कें और पुल बह गए। कई राज्यों में लोग बेघर हो गए। कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं तो कई खतरे के निशान के करीब हैं।

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा मध्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर,केरल, मराठवाड़ा, दक्षिणपूर्व राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है।

लगातार भारी बारिश के बाद तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी उफन पड़ी है। तेलंगाना राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने जिला कलेक्टरों को अलर्ट रहने को कहा है।

गुजरात के नवसारी और वलसाड जिले में 700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में नदियां खतरनाक स्तर को पार कर चुकी हैं इस कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है।  वहीं, छोटा उदयपुर जिले में लगातार भारी बारिश से पुल का एक हिस्सा गिर गया।

भारी बारिश के बीच आईएमडी ने रविवार को केरल के चार जिलों में दिनभर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने शाम 4 बजे उत्तरी केरल के जिलों कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर शेष सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार को कहा कि एक जून से महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 76 लोगों की मौत हुई है और उनमें से नौ की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है। महाराष्ट्र के नाशिक शहर में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। कई जगह बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *