कम बजट में घूमने के लिए बेहद खूबसूरत है ये हिल स्‍टेशन…

यात्रा। हिमाचल प्रदेश में कई सारे हिल स्टेशन हैं, जहां आप वीकेंड ट्रिप या लंबी छुट्टियों में घूमने और सुकून के पल बिताने के लिए जा सकते हैं। लेकिन अगर बजट ज्यादा नहीं है तो आप हिमाचल प्रदेश में मौजूद खूबसूरत हिल  स्टेशन डलहौजी घूमने जा सकते हैं। डलहौजी को मिनी स्विस के नाम से भी जाना जाता है।

खूबसूरत वादियों और हरियाली के बीच आप सुकून भरी छुट्टियां बिता सकते हैं। दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ डलहौजी जाना चाहते हैं तो यहां देखने के लिए काफी कुछ मिल जाएगा। कुछ टिप्स को अपनाकर और अच्छी प्लानिंग के साथ आप महज 5000 रुपये में डलहौजी घूम सकते हैं। चलिए जानते हैं कम पैसों में डलहौजी ट्रिप कैसे प्लान करें।

कैसे जाएं डलहौजी:-

अगर आप दिल्ली से डलहौजी का सफर कर रहे हैं तो पठानकोट जाने वाली ट्रेन का टिकट बुक कर लें। स्लीपर क्लास के टिकट का किराया 400 से 500 रुपये तक है। वहीं एसी क्लास का टिकट थोड़ा महंगा होगा। बजट में सफर के लिए आप स्लीपर में टिकट बुक करा सकते हैं। नई दिल्ली, आनंद विहार और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आपको ट्रेन मिल जाएगी।

डलहौजी का वीकेंड ट्रिप:-

अगर आप दो-तीन दिनों के ट्रिप पर डलहौजी जा रहे हैं तो रात की ट्रेन का टिकट बुक करें। रात में सफर करें और सुबह तड़के आप पठानकोट पहुंच जाएंगे। यहां से डलहौजी के लिए बस मिल जाएगी। पठानकोट से डलहौजी जाने के लिए बस का किराया लगभग 200 रुपये हो सकता है।

डलहौजी में घूमने की जगहें:-

डलहौजी शहर से 24 किलोमीटर की दूरी पर खज्जियार स्थित है। यह जगह प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत दृश्यों का अद्भुत नमूना है। कपल्स के बीच ये जगह बहुत प्रसिद्ध है। यहां आप पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, घुड़सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं। पंचपूला डलहौजी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां खूबसूरत झरना है, साथ ही पांच धाराओं को यहां से देखा जा सकता है। डलहौजी माल रोड पर आप शॉपिंग पर जा सकते हैं। यहां आपको लजीज खाने का लुत्फ भी उठाने को मिलेगा। इसके अलावा डलहौजी में कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य घूमने भी जा सकते हैं।

कैसे घूमें डलहौजी?

पठानकोट से डलहौजी बस का सफर करके पहुंचने के बाद यहां के पर्यटन स्थलों को बजट में घूमने के लिए स्थानीय परिवहन का चुनाव कर सकते हैं। शेयरिंग ऑटो, लोकल टैक्सी से आप डलहौजी मॉल रोड से खज्जियार, कालाटॉप, चमेरा लेक और रॉक गार्डन आदि घूम सकते हैं। स्थानीय परिवहन से लगभग एक-डेढ़ हजार रुपये में पूरी जगह अच्छे से घूम सकते हैं।

डलहौजी में रहने खाने का खर्च:-

कम पैसों में डलहौजी के आरामदायक और मजेदार सफर के लिए आप यहां मुख्य मार्केट से थोड़ी दूर बने लोकल गेस्ट हाउस या होटल में ठहर सकते हैं। यहां आपको 500 रुपये तक अच्छे कमरे मिल जाएंगे। मॉल रोड या मुख्य शहर मे आपको होटल में कमरा 1000 से 1200 में मिल जाएगा। यहां के स्थानीय खाने का लुत्फ कम पैसों में उठा सकते हैं। स्थानीय ढाबों पर आपको 500 से 1000 रुपये में लजीज खाना परोसा जाएगा। स्ट्रीट फूड का भी स्वाद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *