टेक्नोलॉजी। Fire-Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Visionary को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच के साथ बड़ी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसके अलावा इस वॉच में कॉलिंग की सुविधा भी है। Fire-Boltt Visionary को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए आईपी68 की रेटिंग मिली है और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर भी है। इस वॉच की बैटरी क लेकर 5 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।
कीमत:-
Fire-Boltt Visionary की कीमत 3,799 रुपये है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया के अलावा कंपनी की वेबसाइट से शुरू हो गई है। Fire-Boltt Visionary को ब्लैक, ब्लू, शैंपेन गोल्ड, डार्क ग्रे, गोल्ड, ग्रीन पिंक और सिल्वर कलर में खरीदने का मौका मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन:-
Fire-Boltt की इस वॉच में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 368×448 पिक्सल है। इसमें एक क्राउन भी मिलेगा। इस वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट गेम मिलेगा और साथ में कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर भी है।
फिटनेस फीचर की बात करें तो इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैक करने के लिए SpO2 सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटर भी मिलेगा। इस वॉच में स्लीप मॉनिटर और स्टेप काउंटर भी है। इसके साथ AI वॉयस असिस्टेंट भी मिलेगा। फोन के सभी नोटिफिकेशन इस वॉच पर मिलेंगे।
कॉलिंग के लिए वॉच में एक डायल पैड भी मिलेगा। इसके अलावा आप कॉल हिस्ट्री भी देख सकेंगे और सिंक कर सकेंगे। इस वॉच को आप किसी वायरलेस ईयरबड्स से भी कनेक्ट कर सकेंगे। इसकी बैटरी को लेकर 5 दिनों के बैकअप का दावा है और इसका कुल वजन 75 ग्राम है।