कारोबार। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 306 अंकों की गिरावट आई है। सेंसेक्स 0.55% लुढ़ककर 55766 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 88.50 अंक गिरकर 16631 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में 12.50 (0.03%) अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली है।
बाजार में जहां मेटल इंडेक्स में 1.5% का उछाल आया वहीं, ऑटो इंडेक्स लगभग दो प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गया। इस दौरान रुपये में एक बार फिर कमजोरी देखने को मिली। यह 0.13% प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 79.745 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सोमवार के कारोबारी सेशन में टाटा स्टील के शेयर 24.90 (2.63%) रुपये की उछाल के साथ बाजार का सबसे बड़े गेनर रहे। टाटा स्टील के शेयर फिलहाल 960.70 रुपये पर बंद हुए।